मेरी मंजिल Meri Manzil Lyrics in Hindi – Amit Mishra
Meri Manzil Lyrics in Hindi is a brand new song sung by Amit Mishra. The song lyrics are written by Vimal Kashyap. The music is given by Maanaav Podaar. The video song is featuring Tarun Namdev and Sana Sultan Khan.
Meri Manzil Song Credits
Song | Meri Manzil |
Singer | Amit Mishra |
Lyrics | Vimal Kashyap |
Music | Maanaav Podaar |
Label | TPZ RECORDS |
ये बारिश की बूंदे तुम्हें आज भी ढूंढती है
सुनो जरा
ये सारे ही मंजर तेरे बारे में पूछते हैं
सुनो जरा
बेताब दरिया में होने लगा हूं
तुम आ जाओ ना
ये बारिश की बूंदे तुम्हें आज भी ढूंढती है
सुनो जरा
मेरे हिस्से आई गम की जो ये मंजिल
मंजूर मुझको नहीं
जा चाहे अब भी दिल ये नजदीकिया तेरी
लौटा दे पल को मेरे
हाँ.. हाँ…
बे सांस बे धड़कन हो के भला
कोई किस तरह जिंदा रहे
हो ता जुदा होना क्यों लाजमी सा
कोई तो मुझसे कहे
उलझी सी उलझन है
पागल सा ये मन है
दिन रात तेरे बिना
सुलझा दो आके
मेरी सारी उलझन
इल्तजा सुन लो ना
जीत लूं मैं फिर से तुझे
एक मौका दे दू मुझे
ये बारिश की बूंदे तुम्हें आज भी ढूंढती है
सुनो जरा
ये सारे ही मंजर तेरे बारे में पूछते हैं
सुनो जरा
बेताब दरिया में होने लगा हू
तुम आ जाओ ना
ये बारिश की बूंदे तुम्हें आज भी ढूंढती है
सुनो जरा
मेरे हिस्से आई गम की जो ये मंजिल
मंजूर मुझको नहीं
जा चाहे अब भी दिल ये नजदीकिया तेरी
लौटा दे पल को मेरे
हो…हो…हो…
Written By : Vimal Kashyap
OFFICIAL VIDEO SONG