धड़कनों में Dhadkano Main Lyrics in Hindi – Javed Ali and Palak Muchhal
Dhadkano Main Lyrics in Hindi is a brand new romantic song sung by Javed Ali and Palak Muchhal. The song lyrics are written by Munavar. The music is given by Mani Sharma. The video song is featuring Dhruva Sarja and Vaibhavi Shandilya.
Dhadkano Main Song Credits
Song | Dhadkano Main |
Singers | Javed Ali and Palak Muchhal |
Lyrics | Munavar |
Music | Mani Sharma |
Movie | Martin |
Label | Saregama Music |
तू है किस्मत की दुआ हूबहू
तू है या है आसमां रूबरू
दूर जितनी रही सांस उतनी हो कम
तू छुए तो मिले सांस को स जन्म
जिस्म खो भी गया तो रूह से तेरे हैं हम
धड़कनों में धड़कनों में तुझे ही सुनते हैं हम
धड़कनों में धड़कनों में तुझे ही सुनते हैं हम
तू है किस्मत की दुआ हूबहू
तू है या है आसमां रूबरू
मैं तेरी तू मेरी परछाइयां
तू है तो है भरी रंगीनिया
ना जाने क्यों ऐसा लगे
मुझ में मैं नहीं
फीका फीका है ये मन
भुल जाए इसमें तू कहीं
तेरी आंखों से बाके मैं रखू यं खुद का है किनारा
चाहे जन्नत स हो कोई शहर तुझ सा नहीं नजारा
धड़कनों में धड़कनों में तुझे ही सुनते हैं हम
धड़कनों में धड़कनों में तुझे ही सुनते हैं हम
दिल की राहे मेरी तेरे पास है
है सब अब बेवजह तू खास है
जो खुद से कह ना सके तुझसे कह दे क्या
सागर जितना है भरा उससे ज्यादा हूं तेरा
चाहे रास्ते भले फूलों भरे मेरी जमीन तू है
बेशक रातो पे ये चंदा सजे सबसे हसीन तू है
धड़कनों में धड़कनों में तुझे ही सुनते हैं हम
धड़कनों में धड़कनों में तुझे ही सुनते हैं हम
Written By : Munavar
OFFICIAL MUSIC VIDEO